त्रिवेणीगंज शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने एवं विधि व्यवस्था को लेकर बुधवार को डीएम सावन कुमार एवं एसपी शरथ आरएस ने अधिकारियों साथ एसडीएम वेश्म में बैठक की. इस दौरान अनुमंडल प्रशासन को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. इससे पहले डीएम और एसपी ने अनुमंडल कार्यालय में बने नामांकन काउंटर का जायजा लिया और जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. डीएम ने अनुमंडल कार्यालय में चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी लगाने की बात कही. उन्होंने कहा कि 11 नवंबर को विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान की तिथि निर्धारित की गई है. इसी को लेकर अनुमंडल के एसडीएम और एसडीपीओ के साथ बैठक की गई. चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने और विधि व्यवस्था को लेकर समीक्षा की जा रही है. मौके पर एसडीएम अभिषेक कुमार, एसडीपीओ विभाष कुमार, बीडीओ अभिनव भारती, प्रतापगंज बीडीओ अमरेश कुमार मिश्रा, सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

