सुपौल. सीबीएसई दसवीं बोर्ड की परीक्षा शनिवार से जिले के तीन केंद्रों पर शुरू हो गई है. पहले दिन एक पाली में आयोजित अंग्रेजी की परीक्षा में निर्धारित 1180 में 1166 परीक्षार्थियों की उपस्थिति रही. जबकि 14 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे. सुबह 10.30 बजे से 1.30 बजे तक अंग्रेजी की परीक्षा निर्धारित थी. इसके लिए सभी केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे. प्रवेश से पहले परीक्षार्थियों की गहन तलाशी ली जा रही थी. परीक्षार्थियों की पहचान के बाद ही उसे प्रवेश दिया गया. नवोदय विद्यालय में जिले के दो स्कूलों का सेंटर निर्धारित था. यहां 341 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. जिसमें छह परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. आरएमएम पब्लिक स्कूल में तीन स्कूलों का सेंटर निर्धारित था. परीक्षा में यहां 475 परीक्षार्थियों की उपस्थिति रही. चार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए. सेंट जेवियर्स हाई स्कूल 350 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. चार परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है