जदिया घुरे की चिंगारी से लगी आग में मवेशी का गोहाल जल कर खाक हो गया. घटना गुरुवार की रात जदिया पंचायत के वार्ड 10 अनंतपुर चौक के पास की है. बताया जाता है कि घर के पीछे बने गोहाल में मवेशी के लिए थोड़ी देर पहले घुरा जलाया गया था. गृहस्वामी राकेश साह घुरा जलाने के बाद सोने चले गये. इसी दौरान तकरीबन एक घंटे बाद उस घुरे से आग ने धीरे-धीरे रौद्र रूप धारण कर लिया. पूरे गोहाल को अपने चपेट में लेने लगा. इसी दौरान छत पर सो रहे पड़ोसी की आंख खुली तो उसने शोर मचाया तथा गृहस्वामी को इसकी जानकारी दी. धीरे-धीरे परिवार समेत आस-पास में अफरा तफरी मच गई. बाद में तकरीबन डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका. इस दौरान एक बछड़ा जहां झूलस गया वहीं गृहस्वामी भी चोटिल हो गए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

