सरायगढ़ झिल्लाडुमरी पंचायत के गढ़िया वार्ड 13 में पिछले दिनों दो पक्षों में हुई मारपीट की घटना को लेकर दोनों पक्षों की ओर से केस दर्ज किया गया है. पहले पक्ष के दर्शन शर्मा ने दिए आवेदन में कहा है कि 16 अक्टूबर को गांव के ही रुपेश कुमार, मुकेश कुमार, दर्शन राम सहित अन्य ने मिलकर लाठी व फरसा से जानलेवा हमला कर दिया. इसमें दशन शर्मा, भरत शर्मा, शंभू शर्मा और अरुलिया देवी गंभीर रूप से घायल हो गई. थानाध्यक्ष संजय दास ने बताया कि मारपीट की घटना में दोनों पक्षों के आवेदन पर केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

