राघोपुर. एनएच 106 के पश्चिमी भाग में निर्माणाधीन नाला निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा बरती जा रही लापरवाही आखिरकार लोगों को भारी पड़ गया. दरअसल सिमराही पेट्रोल पंप के बगल में बजरंगबली मंदिर के समीप संवेदक द्वारा एफसीआई गोदाम की ओर जाने वाली सड़क के एक सिरे तक एनएच 106 में नाला निर्माण कर अव्यवस्थित तरीके से वहां अर्धनिर्मित नाला बनाकर छोड़ दिया था, जहां नाला के बाद एक बड़ा सा गड्ढा बना हुआ था. मंगलवार की सुबह एफसीआई गोदाम की तरफ जा रही एक कार अचानक उस गड्ढे के चपेट में आ गई और कार का एक चक्का गड्ढे में जाकर फंस गया. जिसके बाद कई घंटे की मशक्कत करने के बाद क्रेन मंगवाकर कार को गड्ढे से बाहर निकाला जा सका. इस घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों पार्षद प्रतिनिधि रिंकू भगत, निर्मल स्वर्णकार, मंजीत स्वर्णकार, राजाराम सिंह, संजय महतो, द्रविड़ कुमार, बिट्टू महतो, प्रमोद गुप्ता, संजय स्वर्णकार, मधु महतो, संतोष स्वर्णकार, गुड्डू दास आदि ने कहा कि एनएच के किनारे किए जा रहे नाला निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा घोर लापरवाही बरती जा रही है. बताया कि कई बार इन गड्ढों में गिरने से लोग दुर्घटनाग्रस्त भी चुके हैं, बावजूद अधिकारियों द्वारा लोगों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे संवेदक के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. वहीं इस संबंध में एनएचएआई के सहायक अभियंता ने बताया कि मुझे घटना की जानकारी मिली है. संवेदक को सख्त निर्देश दिया गया है कि लोगों के सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द सभी गड्ढों की भराई सुनिश्चित करे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

