पिपरा. नगर पंचायत में बुधवार को अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया. अतिक्रमण हटाने को लेकर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. अभियान एनएच 106 थाना के आगे से शुरू हुआ. इस दौरान जेसीबी की मदद से सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण को हटाया गया. इस क्रम में थाना के आगे, गांधी चौक, पिपरा-चंपानगर पथ के मध्य विद्यालय तक दुकान के आगे लगे टीन के चदरे, बांस-बल्ले व फूस के छज्जे को हटाने के साथ अस्थाई दुकानों, ठेला व अन्य अवैध निर्माण को हटाया गया. कई दुकानदारों ने खुद ही अपने दुकान के आगे लगे शेड को हटा दिया. सुभाष चौक से सुपौल पथ के जगदीश मंडल चौक के आगे तक पथ में अतिक्रमण हटाया गया. मालूम हो कि गांधी चौक से महावीर चौक व सुभाष चौक तक बाजार में घंटों जाम की समस्या हो जाती है, इससे लोग परेशान रहते हैं. सीओ उमा कुमारी व कार्यपालक पदाधिकारी प्रियंका कुमारी ने कहा कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. सड़क के दोनों किनारे पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण लगने नहीं दिया जायेगा. उन्होंने दुकानदारों और स्थानीय लोगों से कहा कि स्वेच्छा से अवैध अतिक्रमण हटाकर प्रशासन का साथ दें, जिससे शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

