– जेपी चौक के आसपास दो सौ मीटर के दायरे में हटाया गया अवैध कब्जा – मुख्य सड़क पर अतिक्रमण के कारण यातायात व्यवस्था हो रही थी प्रभावित राघोपुर. सिमराही नगर पंचायत क्षेत्र में शुक्रवार को अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया. अभियान सुबह 8 बजे शुरू हुआ. इस दौरान एनएच 27 और एनएच 106 के जंक्शन स्थित जेपी चौक के आसपास लगभग 200 मीटर के दायरे में लगे फुटपाथी दुकानों, ठेलों और सड़क किनारे बने टीन के शेड को जेसीबी से हटाया गया. प्रशासन का कहना है कि मुख्य सड़क पर बढ़ते अतिक्रमण के कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही थी, जिसके कारण यह कार्रवाई की गई है. अतिक्रमण हटाने की इस कार्रवाई से फल, सब्जी विक्रेता, पान दुकानदार, चाय-नाश्ता बेचने वाले और अन्य ठेला संचालकों को नुकसान उठाना पड़ा. उनका कहना है कि प्रशासन बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए बार-बार उनकी दुकानें तोड़ देता है, जिससे उनकी रोजी-रोटी पर संकट खड़ा हो जाता है. लोगों का कहना है कि फुटकर विक्रेताओं के लिए निर्धारित स्थल की व्यवस्था, सर्विस रोड का निर्माण तथा नाला निर्माण जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए, तभी अतिक्रमण की समस्या का स्थायी समाधान हो सकेगा. जब तक इन व्यवस्थाओं को पूरा नहीं किया जाता है तब तक गरीब दुकानदारों की दुकानें तोड़ने से उनकी आर्थिक स्थिति और खराब होगी. उधर, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी वीणा वैशाली ने कहा कि डीएम के आदेश पर नगर पंचायत को अतिक्रमणमुक्त बनाने की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि सड़कों पर फैल रहे अतिक्रमण को हटाना जरूरी है, ताकि यातायात सुचारू रूप से चल सके. उन्होंने बताया कि यह अभियान शनिवार को भी जारी रहेगा. उन्होंने लोगों से अपील किया कि जिनके द्वारा भी अतिक्रमण किया गया है, वह स्वयं अपना अतिक्रमण हटा लें, अन्यथा प्रशासन द्वारा उसे खाली कराया जाएगा. मौके पर सीओ रश्मि प्रिया, बीडीओ सत्येंद्र कुमार, थानाध्यक्ष अमित कुमार राय आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

