– अधिकारियों ने कहा-दोबारा सड़क पर अतिक्रमण नहीं किया जाएगा बर्दाश्त राघोपुर. सिमराही नगर पंचायत में शनिवार को दूसरे दिन भी अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस कार्रवाई की कमान नगर पंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी वीणा वैशाली ने संभाली. पूरे अभियान के दौरान दो जेसीबी मशीनों के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई, ताकि किसी तरह की विरोध नहीं हो सके. अभियान के दूसरे दिन प्रशासन ने राघोपुर न्यू मार्केट और गद्दी रोड में कड़े तेवर दिखाए. सड़क और फुटपाथ पर लगी अस्थायी दुकानें, ठेले, टीन-शेड तथा अन्य अवैध निर्माण को हटाया गया. कई व्यापारियों ने खुद ही अपनी दुकानें समेट ली, जबकि कुछ जगहों पर प्रशासन को बलपूर्वक अतिक्रमण हटाना पड़ा. अधिकारियों के अनुसार मुख्य मार्ग पर लंबे समय से बढ़ते अतिक्रमण के के कारण सड़कें पतली हो गई थी, जिससे यातायात प्रभावित हो रहा था. हर रोज लगने वाले जाम के कारण आमलोगों, छात्रों और एंबुलेंस जैसी आपात सेवाओं को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था. इसी समस्या से निपटने के लिए यह कदम उठाया गया है. कार्यपालक पदाधिकारी वीणा वैशाली ने कहा कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और सड़क पर दोबारा किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने दुकानदारों और स्थानीय लोगों से अपील की कि वे स्वेच्छा से अवैध कब्जे हटाकर प्रशासन का साथ दें, ताकि शहर को सुगम और स्वच्छ बनाया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

