19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की नयी शाखा का किया गया शुभारंभ

इस अवसर पर तीन दिवसीय राजयोग मेडिटेशन शिविर की शुरुआत भी की गयी

छातापुर. प्रखंड के सोहटा पंचायत स्थित दुर्गा मंदिर गिरिधरपट्टी के समीप शनिवार को प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की नई शाखा का शुभारंभ किया गया. मुख्य अतिथि ब्रम्हाकुमार सुधाकर भाई एवं सुपौल जिला की मुख्य संचालिका बीके शालिनी दीदी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. इस अवसर पर तीन दिवसीय राजयोग मेडिटेशन शिविर की शुरुआत भी की गयी. मौके पर उपस्थित अतिथि एवं धर्मप्रेमियों का तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया. वहीं सुमधुर गीत संगीत कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी गई. शाखा का शुभारंभ होने व तीन दिवसीय मेडिटेशन शिविर के आयोजन से इलाके में भक्तिभाव का माहौल बना हुआ है. दरभंगा से पहुंचे मुख्य वक्ता ब्रम्हाकुमार सुधाकर भाई ने कहा कि हमारे जीवन में राजयोग की अहम भूमिका होती है. जिससे हम अपने जीवन को सुख शांति, प्रेम, आनंद व पवित्रता से भरपूर कर सकते हैं. वहीं मुख्य संचालिका बीके शालिनी दीदी ने संस्था का उद्देश्य बताते हुए कहा कि पूरे विश्व में यह संस्था 140 से अधिक देशों में अपना परचम लहरा रही है. कार्यक्रम स्थल पर इलाके के लोगों की भारी भीड़ देखी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel