वीरपुर बसंतपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में नये प्रखंड कार्यालय बनने की क़वायत तेज कर दी गई है. वर्तमान प्रखंड कार्यालय के ठीक पीछे 48 हजार वर्ग फीट में नये प्रखंड कार्यालय का भवन का निर्माण किया जायेगा. जिसके लिए भूमि की पैमाइश की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है. मापी किए गए क्षेत्र में वन विभाग के आदेश के बाद पुराने पेड क़ो भी हटाया गया है. कार्य क़ो युद्धस्तर पर किया जा रहा है. गुरूवार क़ो चिन्हित क्षेत्र क़ो चुना से रेखांकित करने का कार्य भी किया जा चुका है. निर्धारित और चिन्हित क्षेत्र मे खुदाई का कार्य भी शुरू कर दिया गया है. मौके पर मौजूद कनीय अभियंता सुधांशु कुमार ने बताया कि आदेशानुसार स्थल क़ो रेखांकित कर कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है. दो दिनों के भीतर शिलापट्ट भी लगा दिया जाएगा. बसंतपुर बीडीओ सुजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि नये भवन का कार्य जल्द ही विधिवत शुरू कर लिया जाएगा. जो एक साल के भीतर बन कर तैयार हो जाएगा. उन्होंने बताया कि तत्काल टीसीपी भवन के सामने सड़क से उत्तरी प्रभाग के क्षेत्र क़ो निर्माण कार्य से बाहर रखा गया है. ऐसे मे बीआरसी, टीसीपी भवन, अंचल अभिलेखागार, बाल विकास परियोजना कार्यालय व अन्य भवन में पूर्व की भांति कार्य चलेंगे. जब तक नया भवन बनकर तैयार नहीं हो जाता है. तब तक वर्तमान के प्रखंड सह अंचल कार्यालय में सभी प्रकार के कार्य निष्पदित किए जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

