सरायगढ़. प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अच्युतानंद की अध्यक्षता में सहायक बीएलओ की बैठक आयोजित की गई. उन्होंने कहा कि पूर्व बीएलओ को निर्वाचन ड्यूटी हो जाने के कारण मतदान केंद्र संख्या 81 से लेकर 185 तक के लिए सहायक बीएलओ की नियुक्ति की गई है, जिसको लेकर सहायक बीएलओ को आईडी कार्ड और वोटर लिस्ट का वितरण किया गया. कहा कि सहायक बीएलओ को मोकपोल प्रारंभ होने से पहले ही सभी बीएलओ अपने-अपने मतदान केंद्र पर पहुंचना होगा. उन्होंने निर्देश दिया कि अपने मतदान केंद्र पर आवश्यक सामग्री की जांच पड़ताल कर लेंगे. उन्होंने मतदान केंद्र पर आने वाले मतदान कर्मियों से आपसी समन्वय बनाकर काम करने को कहा. बैठक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शिव शंकर पंडित, नित्यानंद भार्गव, सहायक बीएलओ बबीता कुमारी, शोभा कुमारी, चमचम कुमारी, सविता कुमारी, ज्योति कुमारी, पुष्पा कुमारी, खुशबू कुमारी, चांदनी कुमारी, रूपम कुमारी, रचना कुमारी, रिया कुमारी, साजदा खातून, रुखसाना खातून, गुड़िया कुमारी, अनिता कुमारी, ममता कुमारी, प्रतिभा कुमारी, रेणु कुमारी, मरजीना खातून, सीता कुमारी, भारती कुमारी आदि मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

