राघोपुर. इलाके में लगातार बढ़ रही ठंड और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए गुरुवार को भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व समाजसेवी सचिन माधोगड़िया ने प्रखंड क्षेत्र के देवीपुर पंचायत अंतर्गत गम्हरिया वार्ड नंबर दो में जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया. कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में जरूरतमंद लोग उपस्थित रहे. इस अवसर पर गंगीया देवी, सरस्वती देवी, अनिता देवी, रामवतिया देवी, भवानी देवी, आशो देवी, चंदू पासवान, पंचू शर्मा, ज्ञानी पासवान, सियानंद मुखिया, अलख दास सहित कई लाभार्थियों को कंबल प्रदान किए गए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सचिन माधोगड़िया ने कहा कि इन दिनों ठंड का प्रकोप काफी बढ़ गया है. जिसका सबसे अधिक असर गरीब, बुजुर्ग और असहाय लोगों पर पड़ता है. ऐसे समय में समाज के सक्षम लोगों और जनप्रतिनिधियों का यह नैतिक एवं सामाजिक दायित्व बनता है कि वे आगे आकर जरूरतमंदों की सहायता करें. उन्होंने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है और इसी भावना के तहत वे हर वर्ष ठंड के मौसम में गरीब एवं निसहाय लोगों के बीच कंबल वितरण का कार्य करते हैं. उन्होंने बताया कि वे प्रत्येक वर्ष कंबल वितरण के अलावा भी अन्य सामाजिक कार्यों से जुड़े रहते हैं. मौके पर अमित मिश्रा, बलराम पासवान, कालेश्वर यादव, प्रभु शर्मा, पंकज दास सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

