बलुआ बाजार. जीवछपुर पंचायत के सरस्वतीपुर वार्ड 1 में शनिवार को बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता ने अग्नि पीड़ित परिवार के बीच कंबल का वितरण किया. उन्होंने अग्नि पीड़ित भुलती देवी, तीलिया देवी, अमला देवी, सुमन कुमारी, ललिता देवी, शिवकुमार शर्मा, उर्मिला देवी, रेमनी देवी, कौशल्या देवी, रजिया देवी सहित दस अग्नि पीड़ितों को कंबल दिया. इस दौरान जीवछपुर मुखिया शोभा देवी व वार्ड सदस्या अमिता कुमारी भी मौजूद थी. बीडीओ ने बताया कि पिछले दिनों सरस्वतीपुर वार्ड नंबर 1 में आग लगने की सूचना मिली थी. इसके बाद इन परिवारों के बीच कंबल वितरण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

