खगड़िया. शहर के स्टेशन रोड में मानवता संरक्षण मंच के बैनर तले नेकी की दीवार की प्रथम वर्षगांठ मनाया गया. गुरुवार को कार्यक्रम रेलवे स्टेशन परिसर में किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि आरपीएफ इंस्पेक्टर सुशील कुमार, दंत चिकित्सक अमित कुमार आनंद द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. उन्होंने कहा कि नेकी की दीवार पूर्णतः जरूरतमंदों की सेवा के लिए समर्पित है. उन्होंने इसकी सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी स्वयं लेने का आश्वासन दिया. जिलेवासियों से अपील की कि वे अपने अनुपयोगी योग्य गर्म कपड़े यहां तक पहुंचाएं, ताकि जरूरतमंद लोग उनका लाभ उठा सकें. उन्होंने कहा कि आपके लिए अनुपयोगी कपड़े किसी जरूरतमंद के लिए जीवन रक्षक सिद्ध हो सकते हैं. शहर निवासी शैल फोगला व श्रद्धा फोगला ने जरूरमंद लोगों के बीच दर्जनों कंबल का वितरण किया. उन्होंने कहा कि बीते एक वर्ष नेकी की दीवार जरूरतमंद लोगों के लिए उपयोगी बन रहा है. मंच के तले लोगों के लिए कपड़ा, भोजन, रक्त उपलब्ध करायी जाती है. मौके पर प्रभात कुमार प्रभाकर, रंजीत कांत वर्मा, संजीव प्रकाश, राजमणि श्रीवास्तव, नीतीश आज़ाद, मोहन कुमार, सोनू कुमार, पप्पू ठाकुर, शिक्षक अमित कुमार, सौरभ आनंद, संजय मंडलोई, आलोक कुमार, अभय कुमार सहित मानवता संरक्षण मंच की पूरी टीम उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

