राघोपुर. दरभंगा में कांग्रेस पार्टी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान आयोजित रैली में राहुल गांधी के उपस्थिति में मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी और उनकी स्वर्गीय माता के नाम पर अपशब्द कहे जाने के विरोध में देशभर में भाजपा कार्यकर्ताओं और आम लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को सिमराही बाजार में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सचिन माधोगड़िया के नेतृत्व में एनएच 27 और एनएच 106 के क्रॉसिंग स्थित जेपी चौक पर राहुल गांधी का पुतला दहन किया गया. नगर अध्यक्ष उमेश गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. कार्यक्रम को संबोधित करते प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सचिन माधोगड़िया ने कहा कि रैली के मंच से जिस तरह प्रधानमंत्री और उनकी स्वर्गीय माता के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया है, वह न केवल देश के प्रधानमंत्री का बल्कि पूरे देश की जनता का अपमान है. उन्होंने मांग की कि राहुल गांधी को प्रधानमंत्री और देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए व दोषी के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाना चाहिए. भाजपा जिला मंत्री स्मृति कुमारी ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने केवल प्रधानमंत्री की स्वर्गीय माता का ही नहीं बल्कि पूरे देश की नारी शक्ति का अपमान किया है. देश की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी. नगर अध्यक्ष उमेश गुप्ता ने कहा कि पहले सुपौल में तिरंगे का अपमान और अब दरभंगा में प्रधानमंत्री की माता को लेकर अभद्र भाषा, यह राजनीति का सबसे नीच स्तर है. उन्होंने कहा कि चाहे राहुल गांधी और तेजस्वी यादव कितनी भी बार माफी मांगें, बिहार की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी. प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रो बैद्यनाथ भगत ने कहा कि पहले बिहारवासियों का अपमान, फिर तिरंगे का और अब मातृत्व का अपमान इतनी गिरावट राजनीति में पहले कभी नहीं देखी गई. भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष विनीता देवी ने कहा कि पूरा देश कांग्रेस और उनके नेताओं के इस कुकृत्य से आक्रोशित हैं. समय आने पर जनता उन्हें सबक सिखाएगी. इस मौके पर प्रशांत वर्मा, सुनील नायक, विजय सिंह, भरत सिंह, राधेश्याम भगत, दिलीप पूर्वे, चंदू दास, कृष्णा दास, किशोर दास, रमण झा, कमलेश प्रधान, शुभम राज, अविनाश साह, प्रमोद साह, विजय मंडल, देवादित्य सेन, सुमित सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

