जदिया. मानगंज-लक्ष्मीनिया मुख्य पथ पर दतुआ चौक के समीप गुरुवार की देर रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान जदिया थाना क्षेत्र के मानगंज पश्चिम पंचायत के चिकनी वार्ड नंबर 05 निवासी परमेश्वरी सरदार के पुत्र संजय सरदार के रूप में हुई है. हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई. जानकारी के अनुसार, मकर संक्रांति के अवसर पर संजय सरदार अपने बगल के पंचायत पिलुवाहा स्थित चचेरी बहन के ससुराल गया हुआ था. पारिवारिक मेहमानवाजी के बाद वह देर रात बाइक से अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान दतुआ चौक के पास सड़क पर घना कुहासा छाया हुआ था, जिससे उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई. तेज रफ्तार में चल रही बाइक सड़क किनारे स्थित पुल से टकरा गई. टक्कर इतना जबरदस्त था कि संजय सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और परिजनों को सूचना दी. अस्पताल पहुंचते ही तोड़ा दम सूचना मिलते ही परिजन और स्थानीय लोग आनन-फानन में घायल युवक को अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज लेकर पहुंचे. वहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ संजीव कुमार सुमन ने जांच के बाद संजय को मृत घोषित कर दिया. जैसे ही युवक की मौत की खबर परिजनों को मिली, घर में कोहराम मच गया. माता-पिता और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलते ही जदिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए शव को अपने कब्जे में ले लिया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

