त्रिवेणीगंज. थाना क्षेत्र के त्रिवेणीगंज – पिपरा मुख्य मार्ग एनएच 327 ई पर बघला पुल के समीप सोमवार देर रात्रि एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. राहगीरों व आस पास के लोंगो द्वारा इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज लाया गया. जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ बीएन पासवान द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि जख्मी व्यक्ति त्रिवेणीगंज मेला ग्राउंड से चिकन दुकान बंद कर अपने घर कुपरिया लौट रहा था. इसी दौरान जैसे ही वह बघला पुल के समीप पहुंचा कि अचानक सामने से एक कुत्ता सड़क पर दौड़ पड़ा. कुत्ते को बचाने के चक्कर में बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वे सड़क पर गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गया. जख्मी की पहचान कुकरिया वार्ड 13 निवासी साह मो खान का 52 वर्षीय पुत्र मो अजमुल के रूप में की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

