छातापुर मुख्यालय स्थित बस पड़ाव से भट्टावारी जाने वाली पक्की सड़क में सोमवार को कृषि फॉर्म के समीप हुए हादसे में एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मौके से गुजर रहे लोगों ने सड़क किनारे गड्ढे में युवक को तपड़ते देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद समाजसेवी सुभाष कुमार यादव सहित अन्य युवकों ने जख्मी युवक को गड्ढे़ से निकालकर ठेला से सीएचसी छातापुर पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया. सीएचसी में डॉ शशि के अनुसार जख्मी को सिर में गहरी चोट लगी है. जख्मी की पहचान मुख्यालय पंचायत वार्ड संख्या 13 निवासी मो रूस्तम के पुत्र 25 वर्षीय मासुम राजा के रूप में हुई है. बताया जाता है कि मासुम राजा ईद के दिन अपने रिश्तेदारों से मिलने चुन्नी जा रहा था. कृषि फार्म के समीप बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में गिर गया. आस पास कुछ लोग उसे हॉस्पीटल पहुंचाने के बजाय वीडियो बनाने में लगे थे. इस दौरान समाजसेवी सुभाष कुमार यादव मौके पर पहुंचे और हादसे की सूचना थाना को दी गई. आधे घंटे बाद भी पुलिस के नहीं पहुंचने पर सुभाष ने अन्य युवकों के सहयोग से जख्मी को ठेला पर लादकर सीएचसी पहुंचाया. लोगों ने बताया कि समाजसेवी सुभाष एवं अन्य युवकों ने जख्मी को हॉस्पीटल पहुंचाकर मानवता का परिचय दिया है. इधर जख्मी के परिजनों की मानें तो सदर अस्पताल सुपौल में मासुम का उपचार चल रहा और वह खतरे से बाहर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है