– लालगंज बाजार में एनएच 327 एडी पर शुक्रवार रात की घटना – राघोपुर थाना क्षेत्र के डुमरी गांव का रहने वाला था मृतक सरायगढ़. लालगंज बाजार के पास एनएच 327 एडी पर शुक्रवार की रात एक सांड ने बाइक चालक पर हमला कर दिया. घटना में बाइक चालक की मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जाता है कि राघोपुर थाना क्षेत्र के डुमरी वार्ड 11 निवासी रामदेव शर्मा का पुत्र प्रशांत कुमार (30) अपने पड़ोसी नुनू लाल शर्मा के पुत्र विनोद शर्मा (32) के साथ बाइक से सरायगढ़ स्टेशन अपने एक रिश्तेदार को लाने के लिए जा रहा था. इसी दौरान लालगंज बाजार के पास एक सांड ने अचानक उन पर बाइक पर हमला कर दिया. हादसे में प्रशांत कुमार शर्मा और विनोद कुमार शर्मा बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. बाद में लोगों की मदद से दोनों घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने प्रशांत शर्मा को मृत घोषित कर दिया. उधर, थानाध्यक्ष संजय दास ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. घटना को लेकर परिजनों द्वारा फिलहाल आवेदन नहीं दिया गया है. उधर, घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. बताया जाता है कि लालगंज पंचायत में सांड ने कई लोगों को अब तक घायल कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

