– छातापुर थाना क्षेत्र के महद्दीपुर के पास एसएच 91 पर बुधवार सुबह की घटना – मृतक अररिया जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के मुशहरनियां का था रहने वाला छातापुर. थाना क्षेत्र के महद्दीपुर के पास एसएच 91 पर बुधवार की सुबह तेज रफ्तार बस ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान अररिया जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के मुशहरनियां निवासी अनमोल यादव के पुत्र राजीव कुमार (24) के रूप में की गई. बताया जाता है कि राजीव चेतन फाइनेंस कंपनी के नरपतगंज शाखा में कार्यरत था. कंपनी का हेडक्वार्टर मुंबई में है. नरपतगंज शाखा के कर्मी पूर्णिया जिले के चंपानगर निवासी भवेश कुमार व मधेपुरा जिले के मिथिलेश कुमार ने बताया कि बुधवार की सुबह नरपतगंज ब्रांच में मीटिंग के बाद सभी कर्मी क्षेत्र में राशि संग्रह के लिए निकले थे. राजीव छातापुर के हरिहरपुर की ओर बाइक से जा रहा था. इसी क्रम में छातापुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार बस ने महद्दीपुर के पास उसे रौंद दिया. इससे उसकी मौत हो गई. घटना के बाद आसपास के लोग वहां पहुंचे. लोगों ने घटना की सूचना थानाध्यक्ष प्रमोद झा को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. उधर, फाइनेंस कंपनी के अन्य कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी. इसके बाद राजीव को सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी के बाद फाइनेंस कंपनी के रिजनल मैनेजर हेमंत कुमार भी सीएचसी पहुंचे और स्थिति से अवगत होते असामयिक हुई मौत पर दुख व्यक्त किया. रिजनल मैनेजर ने बताया कि मेडिकल कवरेज के लिए प्रोसेस में डाल दिया गया है. मेक्सिमम कवरेज मिले इसके लिए हरसंभव प्रयास करेंगे. उधर, थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

