राघोपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह घने कोहरे ने एक बार फिर हादसे को दावत दे दी. राघोपुर नहर स्थित हुलास-राघोपुर मार्ग पर तेज धुंध के कारण एक बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. इस दुर्घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत घायल युवक को उठाकर राघोपुर रेफरल अस्पताल पहुंचाया. वहां मौजूद चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया. चिकित्सकों के अनुसार घायल युवक के दाहिने पैर में फ्रैक्चर है और उसे तत्काल उन्नत उपचार की आवश्यकता है. घायल की पहचान दीपक कुमार, उम्र 22 वर्ष, पिता भूपेंद्र मंडल, निवासी जरैला, वार्ड नंबर 09 (त्रिवेणीगंज) के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि दीपक कुमार अपने पिता को लेने जरैला से सिमराही जा रहे थे, इसी दौरान घने कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से बाइक डिवाइडर से जा टकराई. कोहरे का कहर, सड़क दुर्घटनाओं का बढ़ा खतरा स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह के समय इलाके में इतना घना कोहरा था कि सड़क पर कुछ मीटर आगे तक भी दिखाई नहीं दे रहा था. इसी वजह से यह हादसा हुआ. पिछले कई दिनों से क्षेत्र में लगातार कोहरा छाया रहने के कारण सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी देखी जा रही है. इस घटना को लेकर राघोपुर थाना प्रभारी अमित कुमार राय ने बताया कि आवेदन मिलने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने लोगों से धुंध के दिनों में सावधानी बरतने और वाहन धीमी गति से चलाने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

