वीरपुर.
एसएसबी 45वीं बटालियन की सीमा चौकी सतना ने सोमवार को भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से 24 बोतल नेपाली शराब और एक बाइक जब्त की. 45वीं वाहिनी के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि उन्हें खुफिया सूचना मिली थी कि सीमा स्तंभ संख्या 203/1 से सटे सतना सीमा क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी की संभावना है. जिसके बाद सतना सीमा चौकी ने एक विशेष नाका पार्टी का गठन किया. नाका पार्टी ने तय स्थान पर पहुंचकर घात लगाई और कुछ समय बाद देखा कि एक व्यक्ति बोरी लादे बाइक से एक छुपे हुए रास्ते के माध्यम से नेपाल से भारत में प्रवेश करने का प्रयास कर रहा है. जवानों ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन तस्कर बाइक व बोरी छोड़कर नेपाल की सीमा की ओर भाग गया और फरार हो गया. बाद में जब छोड़ी गई बोरी की तलाशी ली गई, तो उसमें 24 बोतल नेपाली शराब बरामद हुई. बरामद शराब और बाइक को विधिसम्मत कागजी कार्रवाई के उपरांत थाना वीरपुर को सुपुर्द कर दिया गया. इस अभियान में एसएसबी के मुख्य आरक्षी राजीव कुमार सहित अन्य जवान भी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

