13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में नहीं लौटेगा जंगलराज, घुसपैठियों को करेंगे बाहर : अमित शाह

bihar election 2025 :मैदान में आयोजित एनडीए की विशाल जनसभा हुआ

राघोपुर बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र शनिवार को सिमराही बाजार स्थित लखीचंद साहू उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित एनडीए की विशाल जनसभा हुआ. जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला और बिहार के विकास की रूपरेखा प्रस्तुत की. सभा में गृह मंत्री ने निर्मली से एनडीए प्रत्याशी अनिरुद्ध यादव, सुपौल से बिजेंद्र प्रसाद यादव, छातापुर से नीरज कुमार सिंह ‘बबलू’, और पिपरा से रामविलास कामत के समर्थन में वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि अब बिहार में जंगलराज लौटने नहीं दिया जाएगा. अमित शाह ने कहा कि लालू प्रसाद यादव के शासनकाल में चारा, अलकतरा घोटाले जैसे भ्रष्टाचार हुए, जबकि नीतीश कुमार के 20 वर्षों के शासन में एक भी भ्रष्टाचार का दाग नहीं लगा. उन्होंने दावा किया कि केंद्र और राज्य की एनडीए सरकारें बिहार को विकास के पथ पर अग्रसर करने के लिए मिलकर काम कर रही हैं. शाह ने कहा कि बिहार की बाढ़ समस्या का स्थायी समाधान करने के लिए केंद्र सरकार ने कोसी-मेची लिंक परियोजना को 2025 के बजट में शामिल किया है. उन्होंने बताया कि नेपाल से आने वाली नदियों को जोड़कर बाढ़ के पानी को किसानों के खेतों तक पहुंचाने की योजना पर कार्य शुरू हो चुका है, जिससे पूरा सीमांचल और कोसी क्षेत्र बाढ़मुक्त होगा. कहा कि सीता माता का जन्मस्थान सीतामढ़ी के पुनौरा में भव्य मंदिर का निर्माण कार्य ढाई साल में पूरा होगा. साथ ही अयोध्या और सीतामढ़ी को रेल मार्ग से जोड़ा जाएगा. आरजेडी और कांग्रेस पर प्रहार गृहमंत्री ने कहा कि राजद द्वारा शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा को टिकट देना उस दौर की याद दिलाता है जब बिहार में आतंक और अराजकता का माहौल था. शाह ने कहा, वे लोग फिर से शाहाबुद्दीन अमर रहे के नारे लगाकर बिहार में डर का माहौल लौटाना चाहते हैं, लेकिन बिहार की जनता अब सतर्क है. उन्होंने राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उनकी यात्राएं किसानों या युवाओं के लिए नहीं, बल्कि घुसपैठियों को बचाने के लिए निकाली गई थी. शाह ने वादा किया कि बिहार से एक-एक घुसपैठिया को चुन-चुनकर बाहर निकाला जाएगा, क्योंकि वे हमारे युवाओं की नौकरियां और गरीबों का राशन छीन रहे हैं. सीमांचल-मिथिलांचल के विकास का रोडमैप अमित शाह ने कहा कि एनडीए सरकार ने 11 वर्षों में एक करोड़ 17 लाख माताओं को गैस कनेक्शन दिया है और आने वाले पांच वर्षों में 50 लाख और घर देने का लक्ष्य रखा है. उन्होंने बताया कि जीविका दीदियों को 10 हजार रुपये की सहायता दी गई है और अगले ढाई साल में हर दीदी के खाते में दो लाख रुपये पहुंचाए जाएंगे. शाह ने कहा कि केंद्र सरकार ने मिथिला की भाषा, संस्कृति और सम्मान को प्राथमिकता दी है. मैथिली भाषा में संविधान का रूपांतरण, मैथिली महोत्सव का आयोजन और पद्म विभूषण से सम्मानित शारदा सिन्हा का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने मिथिलांचल की पहचान को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित किया है. साथ ही उन्होंने बताया कि मखाना बोर्ड की स्थापना कर इस क्षेत्र के उत्पाद को वैश्विक पहचान दिलाने का प्रयास किया जा रहा है. रैली में उमड़ी भीड़ और नारेबाज़ी के बीच अमित शाह ने सुपौल की जनता से अपील की कि वे कमल छाप व तीर छाप पर बटन दबाकर बिहार को फिर से स्थिर, सुरक्षित और विकसित राज्य बनाने में सहयोग करें. मौके पर मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, सांसद दिलेश्वर कामैत, पूर्व सांसद विश्वमोहन कुमार मौजूद थे. जनसभा की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव ने की और संचालन भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र ऋषिदेव ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel