कुनौली विधानसभा चुनाव को लेकर डगमारा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एसएसबी जवानों के साथ फ्लैग मार्च किया. डगमारा थानाध्यक्ष धनेश्वर मंडल ने बताया कि 11 नवंबर को दूसरे चरण के होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सोनपुर, सिकरहट्टा, नया टोला सिकरहट्टा, डगमारा सहित अन्य क्षेत्रों में एसएसबी जवानों के साथ फ्लैग मार्च किया गया. बताया कि इस फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य चुनाव के प्रति जागरूक कर शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराना है. उधर, कुनौली थाना पुलिस ने भी एसएसबी जवानों के साथ फ्लैग मार्च किया. कुनौली थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि चुनाव को लेकर क्षेत्र के कुनौली बाजार, कोसी प्रोजेक्ट चौक, बथनाहा, कुनौली बॉर्डर, कुनौली भंसार सहित अन्य क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया. मौके पर एएसआई महेंद्र बाबू सहित पुलिस और एसएसबी जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

