कटैया-निर्मली विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया. फ्लैग मार्च में शामिल जवानों ने सुपौल- पिपरा मार्ग एनएच 327 ई निर्मली, कटैया, थुमहा, पिपरा से गुजर कर लोगों को भयमुक्त होकर अपने-अपने बूथों पर मतदान करने की अपील की. थानाध्यक्ष ने बताया चुनाव में किसी भी परिस्थिति का सामना करने के लिए पुलिस सक्षम है. असमाजिक तत्वों एवं मादक पदार्थों के धंधे सहित चुनावी प्रक्रिया को धन-बल के आधार पर बाधा डालने वाले बक्से नहीं जाएंगे. मतदाताओं से अपील है कि वे निर्भीक होकर 11 नवंबर को मतदान जरूर करें, किसी के भी बहकावे में नहीं आएं और अपने मताधिकार का प्रयोग करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

