निर्मली मरौना प्रखंड के परसौनी एवं गनौरा पंचायत में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. यह अभियान पर्यवेक्षिकाओं, सेविकाओं एवं सहायिकाओं द्वारा शुक्रवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत डोर-टू-डोर चलाया गया. इस दौरान टीम ने घर-घर जाकर मतदाताओं से 11 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की. सेविकाओं एवं सहायिकाओं ने मतदाताओं से कहा कि वे अपने परिवारजनों एवं पड़ोसियों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें, ताकि लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित हो सके. इस मौके पर लोगों ने जागरुकता अभियान की सराहना की और अधिकतम मतदान करने का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

