13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रैली निकाल बच्चों ने मतदाताओं को किया जागरूक

bihar chunav 2025: मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर छातापुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय केवला में शुक्रवार को छात्रों द्वारा मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई

बलुआ बाजार विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर छातापुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय केवला में शुक्रवार को छात्रों द्वारा मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई. इस दौरान शिक्षक, छात्र-छात्राओं ने हाथों में तख्तियां लेकर सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, पहले मतदान फिर जलपान, लोकतंत्र का पर्व मनाएं मतदान अवश्य कराएं आदि नारे लगाकर मतदाताओं को जागरूक किया. रैली विद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर गांव के सड़कों से गुजरते हुए पुनः विद्यालय में आकर संपन्न हुई. शिक्षक ने कहा कि मतदान केवल अधिकार नहीं बल्कि एक पवित्र कर्तव्य है. लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए प्रत्येक नागरिक को अपने मत का प्रयोग अवश्य करना चाहिए. उन्होंने कहा कि मतदाताओं को जाति, धर्म या प्रलोभन से ऊपर उठकर राष्ट्रहित में मतदान करना चाहिए, तभी हमारा लोकतंत्र सशक्त और स्थायी बन सकेगा. रैली के माध्यम से शिक्षकों ने ग्रामीणों से अपील की कि वे 11 नवम्बर को अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें. प्रधान शिक्षक पप्पू ने कहा कि मतदान लोकतंत्र की सबसे बड़ी शक्ति है. हर नागरिक को अपने मत का प्रयोग कर देश के विकास में भागीदार बनना चाहिए. मौके पर शिक्षिका नीतू कुमारी, मो. अरबाज आलम, सपना कुमारी, विशाल कुमार, ललिता देवी, अभिनन्दन कुमार, लक्ष्मी कुमारी, रुपम कुमारी, सत्यम कुमार, सूरज कुमार, नंदनी कुमारी, लवली कुमारी, दिलखुश कुमार, संध्या कुमारी आदि मौजूद थी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel