– आज मुजफ्फरपुर बनाम समस्तीपुर के बीच होगा फाइनल मैच सुपौल. सदर प्रखंड अंतर्गत परसरमा-परसौनी पंचायत स्थित ऐतिहासिक कुहली खेल मैदान शनिवार को महिला क्रिकेट के रोमांचक मुकाबले का गवाह बना. यूथ स्पोर्टिंग क्लब परसरमा के तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में बिहार एवं उत्तर प्रदेश की महिला टीमों के बीच कड़ा मुकाबला खेला गया. टूर्नामेंट का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में महिला खिलाड़ियों को मंच प्रदान करना एवं महिला क्रिकेट को प्रोत्साहित करना रहा. आयोजन को लेकर क्षेत्र में विशेष उत्साह देखा गया, वहीं युवाओं और ग्रामीण दर्शकों की बड़ी उपस्थिति ने महिला खेलों के प्रति बढ़ती जागरूकता को दर्शाया. उत्तर प्रदेश महिला टीम की कप्तान सुहानी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. निर्धारित 18 ओवर के मुकाबले में यूपी की टीम ने 09 विकेट के नुकसान पर 108 रन बना सकी. यूपी की ओर से ममता कुमारी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों पर दो चौका और दो छक्का की मदद से 40 रन बनायी. उनकी पारी ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. संध्या वर्मा ने 06 गेंदों पर दो चौका की मदद से 11 रन बनाए, जबकि नंदनी पंडित ने 15 गेंदों में दो चौका लगाकर 11 रन का योगदान दिया. बिहार की गेंदबाजी रही प्रभावशाली बिहार की गेंदबाजों ने सधी हुई और अनुशासित गेंदबाजी करते हुए यूपी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचने से रोक दिया. पूजा कुमारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 04 ओवर में मात्र 17 रन देकर 04 विकेट झटके और विपक्षी बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. सागरिका कुमारी ने भी 04 ओवर में 26 रन देकर 02 विकेट हासिल किए. इसके अलावा डोली ने 01 विकेट प्राप्त कर बिहार की गेंदबाजी को मजबूती प्रदान की. लक्ष्य का पीछा करते हुए बिहार की दमदार जीत 109 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिहार महिला टीम ने आत्मविश्वास और आक्रामकता के साथ बल्लेबाजी की. बिहार की टीम ने 16.1 ओवर में मात्र 04 विकेट खोकर 112 रन बनाते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया. बिहार की ओर से ममता ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए दर्शकों का दिल जीत लिया. उन्होंने 59 गेंदों पर 10 चौका की मदद से 65 रन बनाए. उनकी पारी ने मैच को एकतरफा बना दिया. एंड्री ने 13 गेंदों पर एक चौका लगाकर 10 रन बनाए, जबकि सोनी ठाकुर ने निर्णायक क्षण में चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई. मैच को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में निर्णायक की भूमिका रवि कुमार सिंह एवं सन्नी वर्मा ने निभाई. वहीं कमेंट्री के माध्यम से पीएन शेखर एवं सुधांशु कात्यान ने मैच को जीवंत बना दिया. ग्रामीण क्षेत्रों में महिला क्रिकेट का आयोजन सराहनीय : एमएलसी मैच में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार विधान परिषद के सदस्य (एमएलसी) डॉ अजय कुमार सिंह उपस्थित रहे. उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया. समापन समारोह में विजेता टीम बिहार को एमएलसी डॉ अजय कुमार सिंह ने ट्रॉफी व 11 हजार रुपये नकद पुरस्कार प्रदान किया. वहीं उपविजेता उत्तर प्रदेश टीम को पूर्व जिला परिषद सदस्य रंजीत कुमार रमण ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर एमएलसी डॉ अजय कुमार सिंह ने कहा कि “ग्रामीण क्षेत्रों में महिला क्रिकेट का आयोजन होना बेहद सराहनीय पहल है. आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं. खेल के माध्यम से न केवल उनका शारीरिक और मानसिक विकास होता है, बल्कि आत्मविश्वास भी बढ़ता है. उन्होंने यूथ स्पोर्टिंग क्लब परसरमा की प्रशंसा करते हुए कहा कि क्लब द्वारा महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने का प्रयास अनुकरणीय है और भविष्य में भी ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए. ममता बनी मैन ऑफ द मैच बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बिहार की बल्लेबाज ममता को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया. यह पुरस्कार पूर्व पैक्स अध्यक्ष नीतीश कुमार सिंह द्वारा दिया गया. ममता की शानदार बल्लेबाजी को लेकर दर्शकों और आयोजकों ने जमकर सराहना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

