12 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विराट संतमत सत्संग एवं ध्यान अधिवेशन को ले हुआ भूमि पूजन

प्रखंड अंतर्गत सुखानगर पंचायत के बाबू स्थान में आगामी 29 व 30 जनवरी को आयोजित दो दिवसीय विराट संतमत सत्संग एवं ध्यान अधिवेशन होना है

प्रतापगंज प्रखंड अंतर्गत सुखानगर पंचायत के बाबू स्थान में आगामी 29 व 30 जनवरी को आयोजित दो दिवसीय विराट संतमत सत्संग एवं ध्यान अधिवेशन होना है. इसे लेकर रविवार को भूमि पूजन स्वामी ब्रह्मानंद बाबा के सानिध्य में किया गया. भूमि पूजन में शिरकत कर रहे सुपौल जिला संतमत सत्संग समिति के जिला मंत्री संतोष कुमार समीर ने बताया कि आगामी 29 एवं 30 जनवरी को सद्गुरु महाराज की महती कृपा से यहां दो दिवसीय संतमत सत्संग, ध्यानाअभ्यास, प्रवचन होगा. अधिवेशन में देवभूमि हरिद्वार से संतमत के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता पूज्य स्वामी सत्यानंद जी महाराज एवं अन्य संत महात्माओं का पदार्पण होने जा रहा है. कार्यक्रम के संयोजक सत्येंद्र ने बताया कि इस आयोजन में हजारों भक्तों के आने की संभावना है. जिसकी तैयारी शुरू कर दी गई है. मंच एवं पंडाल के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है. दूर दराज से आए भक्तों के ठहरने वो खाने, पीने की पूरी व्यवस्था रहेगी. सत्संग स्थल पर सुरक्षा से लेकर रोशनी, शौचालय, नहाने आदि की व्यवस्था की गई है. इस अधिवेशन को सफल बनाने के लिए समिति बनाई गई है. अधिवेशन स्थल पर पहुंचने के लिए सभी दिशाओं से पक्की सड़क का पहला से निर्माण है. पंचायत के मुखिया रणजीत प्रसाद सिंह ने सभी से तन मन धन से सहयोग करने की अपील की. इस मौके पर सरपंच प्रवीण कुमार मेहता, दुर्गा सिंह, अर्जुन प्रसाद यादव, प्रभात कुमार मेहता, बीजों शर्मा, रामविलास मेहता एवं अन्य ग्रामीण पुरुष, महिला आदि भूमि पूजन में उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel