23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोकदेवता भीम केवट संघर्ष व सामाजिक न्याय के है प्रेरणा स्रोत : मंगनीलाल मंडल

वेदव्यास-भीम केवट राज्य रोहन समारोह संपन्न

– वेदव्यास-भीम केवट राज्य रोहन समारोह संपन्न, समरसता, आरक्षण और सामाजिक जागरूकता पर हुआ मंथन सुपौल. जिला मुख्यालय स्थित एक रिसोर्ट में रविवार को महर्षि वेदव्यास एवं लोक देवता भीम केवट के सम्मान में राज्य रोहन समारोह का आयोजन पूरे श्रद्धा, उल्लास और भव्यता के साथ संपन्न हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर किया. प्रो डॉ रामचंद्र प्रसाद मंडल की अध्यक्षता व उमाशंकर कामत व डॉ आलोक कुमार के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. इस अवसर पर विशाल रथ यात्रा भी निकाली गयी. जो शहर के विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए आयोजन स्थल पर पहुंची. उद्घाटनकर्ता राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल का स्वागत संयोजक डॉ रामचंद्र प्रसाद मंडल ने पुष्पगुच्छ, शॉल और व्यास मुकुट पहनाकर किया. श्री मंडल ने अपने संबोधन में कहा, महर्षि वेदव्यास भारतीय संस्कृति के अमर प्रतीक हैं, वहीं लोकदेवता भीम केवट संघर्ष और सामाजिक न्याय के प्रेरणा स्रोत हैं. आज जब आरक्षण की व्यवस्था पर हमला हो रहा है, तो अति पिछड़ा वर्ग को एकजुट होकर अपने हक और सम्मान की लड़ाई लड़नी होगी. मुख्य अतिथि पूर्व प्रति कुलपति प्रो राजाराम प्रसाद ने कहा, महाभारत जैसे महाकाव्य के रचयिता महर्षि वेदव्यास चिरंजीवी माने जाते हैं, लेकिन विडंबना है कि उनके वंशज आज भी उपेक्षित जीवन जी रहे हैं. अति पिछड़े वर्ग को शिक्षा और जागरूकता से सशक्त बनना होगा. विशिष्ट अतिथि एवं सेवानिवृत्त अभियंता एसी मंडल ने कहा कि, बिहार में अति पिछड़ा वर्ग की आबादी 36 प्रतिशत से अधिक है, फिर भी सत्ता में भागीदारी बेहद सीमित है. आबादी के अनुपात में प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करना आज की आवश्यकता है. सूर्यनारायण कामत ने समाज को वैचारिक एकता और जागरूकता के साथ आगे बढ़ने की सलाह दी. वहीं सिंघिया की मुख्य पार्षद मिंकी कुमारी ने समाज में नारी शक्ति की भूमिका पर बल दिया और कहा, समाज के विकास में महिलाएं भी बराबर की भागीदार बनें. समारोह की अध्यक्षता कर रहे संयोजक डॉ रामचंद्र प्रसाद मंडल ने कहा, अति पिछड़ा वर्ग में जातियों की संख्या बढ़ा दी गई, लेकिन आरक्षण प्रतिशत नहीं बढ़ाया गया. यह एक सुनियोजित छलावा है. कर्पूरी फार्मूला से छेड़छाड़ कर सामाजिक विद्वेष फैलाया जा रहा है. इस अवसर पर व्यास शिखर सम्मान से श्री सूर्यनारायण कामत एवं भीम केवट शौर्य पुरस्कार से श्रीमती मिंकी देवी को सम्मानित किया गया. इस आयोजन में यदुवंश यादव, विष्णुदेव मंडल, धर्मेंद्र कामत, राजाराम प्रसाद, अजय आजाद, अनोज कुमार आर्य, रामनाथ मंडल, उमा भारती, इंजीनियर हरिश्चंद्र मंडल काजल कुमारी, अशोक कुमार, कैलाश विश्वास, ब्रह्मदेव कामत, डॉ. फिरोज मंसूरी, डॉ. राम बहादुर मंडल, धीरेंद्र मंडल, चूल्हाय कामत, रविंद्र चरण मंडल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel