वीरपुर. बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय 07 अप्रैल को भीमनगर पहुंचेंगे और यहां बनने वाले 30 बेड वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भवन का शिलान्यास करेंगे. यह कार्यक्रम पहले से ही निर्धारित है और इसे लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. शनिवार को इस सिलसिले में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई. जिसमें एसडीएम नीरज कुमार, सिविल सर्जन डॉ ललन ठाकुर, डीपीएम मिंतुल्लाह, बसंतपुर बीडीओ सुजीत कुमार मिश्रा, सीओ हेमंत कुमार अंकुर, बसंतपुर पीएचसी के प्रभारी डॉ अर्जुन चौधरी एवं डॉ मृणाल कांत समेत कई अधिकारी शामिल हुए. बैठक के बाद सभी अधिकारियों ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. एसडीएम नीरज कुमार ने बताया कि कार्यक्रम की तिथि पूर्व निर्धारित है और इसे सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं. सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई है और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं ताकि कार्यक्रम में कोई कमी न रह जाए. कार्यक्रम के दौरान निर्माण कार्य से जुड़े संवेदक अमित सिंह, स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी एवं अन्य कर्मी भी उपस्थित थे. स्थानीय लोगों में स्वास्थ्य मंत्री के आगमन और नए सीएचसी भवन की शुरुआत को लेकर उत्साह का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है