14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीडीओ ने छठ घाटों का लिया जायजा, दिये आवश्यक निर्देश

रविवार को बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता, सीओ राकेश कुमार के साथ पुलिस विभिन्न घाटों पर पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया

छातापुर. सूर्योपासना का चार दिवसीय पर्व छठपूजा को लेकर सभी स्तरों पर तैयारी अंतिम चरण में है. प्रशासन के साथ साथ स्थानीय लोग घाटों की साफ सफाई में जुटे हुए हैं. स्वच्छता समन्वयक के नेतृत्व में सभी पंचायतों के पर्यवेक्षक सफाई कर्मियों के सहयोग से घाटों को चकाचक किया जा रहा है. रविवार को बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता, सीओ राकेश कुमार के साथ पुलिस विभिन्न घाटों पर पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया. मुख्यालय में रानीपट्टी वितरणी नहर पर बने मॉडल छठ घाट पर मुखिया प्रतिनिधि मकसूद मसन के साथ पहुंचे बीडीओ ने घाट पर साफ-सफाई का मुआयना किया. मॉडल घाट सहित कई घाटों पर जेसीबी द्वारा उबड़ खाबड़ वाले स्थान का समतलीकरण व क्षतिग्रस्त कच्ची पथों की मरम्मति करवाई जा रही थी. बीडीओ ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र में स्थित छठ घाटों का मुआयना कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है. घाटों तक जाने वाले पहुंच पथों को सुगम किया जा रहा है. ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. छठपूजा के दौरान सोमवार संध्या एवं मंगलवार प्रातःकाल जानमाल को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हो इसपर विशेष ध्यान है. उन्होंने जगह जगह श्रद्धालुओं से शांतिपूर्ण व सुरक्षित तरीके से छठपूजा मनाने का अनुरोध किया है. वहीं सीओ राकेश कुमार के अनुसार प्रशासनिक स्तर से मुख्य तौर पर प्रखंड के विभिन्न पंचायत स्थित 22 घाट चिन्हित किये गए है. जहां स्वच्छता कर्मियों द्वारा साफ सफाई अभियान चलाया गया है. नदी तालाब के गहरे पानी वाले कई स्थान पर बांस- बल्ले से बैरिकेटिंग लगवाये जा रहे है. खतरे वाले स्थान पर सांकेतिक रूप से लाल कपड़ा भी टंगा रहेगा. बताया कि एहतियात के तौर पर एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ के लिए जिला प्रशासन से पत्राचार किया गया है. ताकि आपात स्थिति से निपटने के लिए समन्वय बना रहे. वहीं सभी पंचायत में स्थानीय स्तर पर गोताखोर एवं तैराकों को सूचीबद्ध कर उसकी तैनाती की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel