12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीडीओ ने युवक के पास से तीन लाख रुपये किया जब्त

जब्त राशि को जिला कोषागार में करा दिया गया जमा

वाहन जांच के दौरान भीमपुर थाना के सामने हुई कार्रवाई जब्त राशि को जिला कोषागार में करा दिया गया जमा बलुआ बाजार. विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह एक्टिव मूड में है. प्रशासन चुनाव को निष्पक्ष और सुरक्षित माहौल में संपन्न कराने को लेकर जगह-जगह चेक पोस्ट बनाकर हर जगह आने-जाने वाले वाहनों की जांच कर रहा है. सोमवार को भीमपुर थाना के सामने एसएच 91 पर बने चेकपोस्ट पर पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक कार से तीन लाख रुपये बरामद किया. बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता ने बताया कि एसएसबी के साथ वाहन जांच के क्रम में एक कार से तीन लाख नकद बरामद हुआ है. पूछताछ के दौरान कार पर सवार युवक ने अपना नाम दिलीप कुमार बताया है जो जदिया का रहने वाला है. हालांकि पूरे मामले की जांच जारी है. आचार संहिता के दौरान युवक से इतना रुपये बरामद होने को लेकर पूछताछ की गई. पूछताछ के क्रम में चालक के घबराहट देखकर संदेह प्रतीत हुआ और कोई ठोस प्रमाण नहीं मिलने के बाद आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में राशि को जब्त कर सोमवार रात को जिला कोषागार में जमा कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि रुपये के सही साक्ष्य और प्रमाण मिलने के बाद जब्त की गयी राशि को विधिपूर्वक कोर्ट से रिलीज किया जाएगा. उधर, रुपया ले जा रहे जदिया निवासी दिलीप कुमार ने बताया कि उसका मौसेरा भाई नरपतगंज अस्पताल में भर्ती है, जहां रुपए की आवश्यकता है. वह किसान का बेटा है. मकई व अन्य फसल बेचकर रुपया जमा किया था. उसे पता नहीं है कि आचार संहिता में इतना नकद लेकर जाने पर रोक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel