13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकतंत्र व आरक्षण बचाने को ले लड़ी जा रही लड़ाई : तेजस्वी

मरौना प्रखंड स्थित अनंत उच्च विद्यालय परिसर गनौरा में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को चुनावी जनसभा को संबोधित किया

निर्मली. मरौना प्रखंड स्थित अनंत उच्च विद्यालय परिसर गनौरा में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को चुनावी जनसभा को संबोधित किया. सुपौल लोकसभा से महागठबंधन प्रत्याशी राजद उम्मीदवार चंद्रहास चौपाल को समर्थन देने की मांग करते कहा कि सुपौल के निवर्तमान सांसद ने क्षेत्र में कभी काम नहीं किया. जब कोरोना का समय था, तब लोग जब उनसे मदद मांगते थे तो वे नहीं करते थे. उल्टे लोगों से ठीक से बात नहीं करते थे. साथ ही तेजस्वी ने एलान करते हुए कहा कि अगर केंद्र में इस बार महागठबंधन की सरकार बनी तो देश भर में 01 करोड़ युवाओं को नौकरी देने का काम करेंगे. रसोई गैस पांच सौ रुपये में मिलेगा. वहीं गरीब लोगों को 02 सौ यूनिट बिजली मुफ्त में दी जायेगी. कहा कि यह लड़ाई देश के संविधान, भाईचारे, लोकतंत्र और आरक्षण को बचाने के लिए लड़ी जा रही है. यह लड़ाई गरीबों के हक और अधिकार की लड़ाई है. वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव लोकतंत्र और संविधान को बचाने की है. ताकि आने वाली पीढ़ी सिर उठाकर रह सके. संविधान के कारण ही एक मल्लाह का बेटा आपके सामने है. मोदी जी ने अच्छे दिन का वादा किया था. साथ ही रोजगार देने की बात कही थी. लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं हो सका. भाजपा जुमलेबाज की पार्टी है. उन्होंने कहा कि मेरी वाय श्रेणी की सुरक्षा हटा ली गयी है. लेकिन हमारी सुरक्षा बिहार की जनता कर रही है. भाजपा ने हमारे विधायकों को तोड़ा और मुझे मंत्रिमंडल से निकाल दिया. आज हम लालू जी के सामाजिक न्याय के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं. मौके पर यदुवंश कुमार यादव, अनिल कुमार साधु, मुन्नी रजक, ऋषि कुमार, डॉ रामप्रसाद यादव, जितेंद्र कुमार, मिन्नत रहमानी, एकता यादव, अनिल आनंद सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें