14.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भूमि विवाद में मारपीट, डेढ़ दर्जन लोग जख्मी

सभी घायलों को उपचार के लिए सीएचसी छातापुर में भर्ती कराया गया

छातापुर. मुख्यालय पंचायत के वार्ड संख्या चार स्थित भट्टावारी गांव में गुरुवार की सुबह भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक मारपीट हो गई. टाट लगाने को लेकर हुई इस घटना में पक्ष द्वय के डेढ़ दर्जन लोग जख्मी हो गए. सभी घायलों को उपचार के लिए सीएचसी छातापुर में भर्ती कराया गया. जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉ प्रभात भास्कर द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद एक पक्ष के 72 वर्षीय सदानंद साह, 45 वर्षीय राजानंद साह, 30 वर्षीय दिलीप साह एवं 17 वर्षीय खगेश साह को रेफर किया गया. जबकि दूसरे पक्ष के 55 वर्षीय सत्यनारायण साह, रूबी कुमारी, चनिया देवी, रामू साह उर्फ राम कुमार गुप्ता यानि दोनों ही पक्ष के कुल आठ लोगों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सुपौल रेफर किया गया है. अन्य घायलों का उपचार सीएचसी में कर दिया गया. मारपीट के दौरान दूसरे पक्ष के द्वारा प्रथम पक्ष के लोगों के आंख में मिर्च का पाउडर झोंककर मारपीट करने की बात सामने आई है. सीएचसी पहुंचे कई घायल जख्म से कम और मिर्च पाउडर की जलन से ज्यादा बेचैन दिख रहे थे. घटना के बाद गांव में तनातनी का माहौल है और घर की महिलाएं भयभीत हो गई है. जानकारी अनुसार द्वितीय पक्ष के सत्यनारायण साह वर्षों से विवादित जमीन में जबरन टाट लगा रहे थे. इस बीच सदानंद साह सहित अन्य लोग टाट लगाने से मना करने पहुंच गये. इस दौरान तीखी बहस के बाद दोनों पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई. इधर घटना की जानकारी के थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार अन्य पदाधिकारी एवं पुलिस बल के साथ भट्टावारी पहुंचे और घटना की छानबीन की. तत्पश्चात थानाध्यक्ष सीएचसी पहुंचे और घायलों की स्थिति से अवगत हुए. कहते हैं थानाध्यक्ष थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच भूमि विवाद पूर्व से चल रहा है. पक्ष द्वय से प्राप्त आवेदन के आलोक में विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel