छातापुर. विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है. सोमवार को इसकी घोषणा होते ही बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता पुलिस बल के साथ सड़क पर उतरे और सार्वजनिक संपत्तियों पर लगे पोस्टर-बैनर हटाने की कार्रवाई में जुट गए. सोमवार देर रात तक चली कार्रवाई के बाद मंगलवार सुबह से पोस्टर-बैनर हटाने का सिलसिला जारी रहा. बीडीओ ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 24 घंटे के अंदर सभी पोस्टर व बैनर हटाने का आदेश प्राप्त हुआ है. सार्वजनिक संपत्ति, बिजली खंभा, सरकारी संस्थानों, सार्वजनिक स्थल आदि पर लगे पोस्टर-बैनर हटाया जा रहा है. इस कार्य के लिए सीओ राकेश कुमार, बीपीआरओ देश कुमार सहित सभी सेक्टर पदाधिकारी, कर्मचारी और पुलिस बल अलग-अलग इलाकों में जुटे हुए हैं. 24 घंटे बाद यदि सार्वजनिक संपत्तियों पर किसी भी राजनीतिक दल से जुड़े पोस्टर, बैनर तथा प्रचार सामग्री पायी जाती है तो संबंधितों के विरुद्ध कार्रवाई होगी. आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

