सुपौल माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सुपौल अनंत सिंह के मार्गदर्शन में शुक्रवार को यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज दिवस के अवसर पर सुपौल न्याय मंडल परिसर में एक व्यापक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के वंचित एवं जरूरतमंद वर्ग को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी प्रदान करना था. ताकि अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं का लाभ उठा सकें. कार्यक्रम का सफल संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अफजल आलम द्वारा किया गया. इस दौरान परमानेंट लोक अदालत के सदस्यों, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सहयोगियों तथा न्यायालय परिसर में उपस्थित आम जनों ने कार्यक्रम में भाग लिया. जागरूकता सत्र में आयुष्मान भारत, मुफ्त दवा योजना, जननी सुरक्षा योजना, टीकाकरण कार्यक्रम, मानसिक स्वास्थ्य सहायता तथा अन्य कल्याणकारी स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी विस्तारपूर्वक दी गई. वक्ताओं ने बताया कि यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज दिवस का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करता है कि हर व्यक्ति को बिना आर्थिक बोझ के बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें. जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा आम जनों से अपील की गई कि वे स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ उठाने के लिए जागरूक रहें तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें. कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से ग्रामीण व वंचित वर्ग में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

