छातापुर. मुख्यालय स्थित पोस्ट ऑफिस चौक के समीप जीएस कोचिंग सेंटर में बुधवार को वीआईपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा ने मैट्रिक परीक्षा में सफल छात्रों को सम्मानित किया. श्री मिश्रा द्वारा यथासंभव काउंसिल के बैनर तले छात्रों को प्रशस्तिपत्र के साथ मेडल एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. उन्होंने मैट्रिक परीक्षा में बेहतर प्राप्तांक वाले छात्र राज कुमार, रूकसार प्रवीण को सम्मानित कर उसके उज्जवल भविष्य की कामना की. इस मौके पर श्री मिश्रा ने कहा कि सीमित संसाधन के बावजूद कस्वाई इलाके के छात्र छात्राएं शिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहें हैं. शिक्षा से ही समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि आजादी के दशकों बाद भी यहां डिग्री महाविद्यालय की स्थापना नहीं हुई है. इसके कारण छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए अन्य जिलों या राज्यों की ओर पलायन करना पड़ता है. यह इलाका शिक्षा के क्षेत्र में काफी पिछड़ा हुआ है. बीते कई वर्षों से छातापुर को शिक्षित, विकसित और समृद्ध बनाने में वे जुटे हुए हैं. उन्होंने विश्वास दिलाया कि आने वाले वर्षों में छातापुर विधानसभा क्षेत्र में डिग्री कॉलेज सहित उच्च शिक्षण संस्थानों की स्थापना करना उनकी प्राथमिकता होगी. मौके पर वीआईपी पार्टी के छातापुर विधानसभा प्रवक्ता विकास कुमार, विनय मंडल, हरी मिश्रा, मोनू , जयकुमार के अलावे कोचिंग सेंटर के संचालक सौरव कुमार भदेसवार, गुड्डू सागर, भूषण कुमार मंडल सहित कई अभिभावक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

