सरायगढ़ प्रखंड क्षेत्र के सरायगढ़ गांव वार्ड 10 निवासी सत्य अहिंसा प्रेम परिवार मॉडल निर्देशिका एवं समाजसेविका करीब 92 वर्षीय दुलारी देवी का निधन बीते दिनों हो जाने से रविवार को अस्थि कलश विसर्जन यात्रा निकाली गई. अस्थि कलश यात्रा पैतृक गांव ढोली पंचायत के कोशी नदी में प्रवाहित किया गया. दुलारी देवी का निधन उनके अनुज पुत्र रंजीत कुमार के आवास पर नेपाल में 07 मार्च को हुई थी. जिनका अंतिम संस्कार सुपौल स्थित जेष्ठ पुत्र हरिशंकर सिंह के आवास पर किया गया. अस्थि विसर्जन को लेकर दुलारी देवी के मंझला पुत्र कृष्ण देव सिंह भारत उर्फ जय भारत के सरायगढ़ वार्ड नंबर 10 निवास स्थान से निकाल कर कोशी नदी में प्रवाहित किया गया. दुलारी देवी सत्य अहिंसा प्रेम परिवार मॉडल निर्देशिका के रूप में विगत 15 वर्षों से कार्यक्रम कर रही थी. वे प्रत्येक दिन सवेरे तिरंगा का दर्शन, जय भारत से संबोधन, रोज एक तुलसी पात ग्रहण करना, कम से कम पांच पेड़-पौधे को पानी से सिंचाई करना आदि करती थी. अस्थि कलश विसर्जन यात्रा में पूर्व मुखिया राम प्रसाद मंडल, मुखिया परमिला देवी, संयुक्ता देवी, टीका देवी, चंद्र कला सिंह, इन्द्र कला सिंह, उमेश प्रसाद सिंह, सुर्य प्रसाद सिंह, लालू प्रसाद गुप्ता, नीतेश कुमार, उमा सिंह, रंभा सिंह, दिल माया, उत्कर्ष, अभिषेक, कृति, निधि, क्रांति, विक्रमादित्य, आनंद, आदर्श सिंह सहित प्रखंड क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है