सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में पहली से आठवीं कक्षा तक के वार्षिक परीक्षा 2025 के उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन कार्य किया जा रहा है. मुख्य पर्यवेक्षक विजय कुमार राम ने बताया कि संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय सिमरी में 12 विद्यालयों के केंद्र बनाए गए हैं. जहां छात्र-छात्राओं की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन कार्य शांतिपूर्ण माहौल में संपादित किया जा रहा है. उत्तर पुस्तिका का अंतिम मूल्यांकन कार्य बुधवार तक चलेगा. छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणाम जल्द ही जारी किया जाएगा. इस कार्य में शिक्षक मो अब्दुल्ला, राजेश कुमार राम,नरेश कुमार निराला, संगीता कुमारी, राजेश कुमार रोशन,अंजु कुमारी, सुनील कुमार झा, आमिर इकबाल,रुपम कुमारी, सदानंद, बंदना कुमारी सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं जुटे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है