होली और रमजान को लेकर हुई शांति समिति की बैठक, प्रतिनिधि, वीरपुर. होली और माहे रमजान को लेकर थाना परिसर में एसडीएम नीरज कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में पदाधिकारियों ने सबसे पहले उपस्थित लोगों से क्षेत्र में होलिका दहन की जानकारी ली. स्थानीय लोगों ने कोसी क्लब, गोल चौक, पुरानी बाजार, वार्ड नंबर 10 कारगिल चौंक, आई टाइप कॉलोनी, विश्वकर्मा चौंक, भवानीपुर चौंक, बसंतपुर प्रखंड चौराहा, भवानीपुर शिव मंदिर चौंक सीतापुर, बलभद्रपुर समेत अन्य जगहों पर गुरुवार की रात होलिका दहन होने की जानकारी दी. बैठक में ईद के नमाज को लेकर भी चर्चा हुई. स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर क्षेत्र में मुख्यतः दो जगहों पर ईद की नमाज अदा की जाती है. बसंतपुर सीओ हेमंत कुमार अंकुर ने कहा कि होली रंगों का त्योहार है. वीरपुर शांत जगह पहले से रहा है. इसके बाद डीजे पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. कहा कि होली के दौरान पुलिस पूरी तरह से चौकस रहेगी. बीडीओ सुजीत कुमार मिश्रा ने सभी से शांतिपूर्वक होली मनाने की अपील की. ईओ मयंक कुमार ने कहा कि वीरपुर में हर पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मनाया जाता है. इस बार दो पर्व एक साथ मन रहा है, इसलिए एहतियात की जरूरत है. एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार ने कहा कि पर्व के दौरान डीजे बजाना पूरी तरह गैरकानूनी है. डीजे बजने पर जब्ती कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. एसडीएम नीरज कुमार ने कहा कि होली शुक्रवार को मनाया जाना है. इसी दिन जुम्मा है और नमाज पढ़ने लोग मस्जिद में जाते हैं. इसलिये एहतियात बरतते हुए पर्व मनाया जाये. बैठक को बसंतपुर जदयू प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार खेड़वार, नगर मुख्य पार्षद सुशील कुमार, दिलीप मटियैत, अभय कुमार जैन, जगदीश गुप्ता, अंसार अहमद, श्रीलाल गोठिया, मो तौहीद आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल, सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सिंह, विनोद कुमार महतो, चंचल सिंह, पशुपति प्रसाद गुप्ता, पवन कुमार मेहता आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है