30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

18 वर्ष पूर्ण करने वाले लोगों का मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की अपील

बैठक में मुख्य तौर पर मतदाता सूची में नाम जोड़ने और हटाने को लेकर चर्चा की गयी.

एसडीएम ने राजनीतिक दल के प्रतिनिधि के साथ की बैठक, प्रतिनिधि, वीरपुर. एसडीएम कार्यालय वेश्म में बुधवार को छातापुर विधानसभा क़े सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल क़े प्रखंड अध्यक्ष व नगर अध्यक्ष क़े साथ एसडीएम सह छातापुर निर्वाची पदाधिकारी नीरज कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में मुख्य तौर पर मतदाता सूची में नाम जोड़ने और हटाने को लेकर चर्चा की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम ने कहा कि छातापुर विधानसभा क्षेत्र क़े बसंतपुर में ऐसे 21 हजार लोग हैं. जिन्होंने 18 वर्ष पूरी कर ली है. उन्होंने ऑनलाइन मतदाता सूची में अपना नाम रजिस्टर्ड किया है. इन 21 हजार में से मात्र पांच हजार लोगों क़े ही मतदाता सूची में नाम शामिल हैं. उन्होंने कहा कि पहले मतदाता सूची में नाम जोड़ने क़े लिये अब पूरे वर्ष में चार बार प्रक्रिया होती है. पहले इस प्रकार की व्यवस्था नहीं थी. जो पहली अप्रैल, पहली जुलाई, पहली अक्तूबर और पहली जनवरी को 18 वर्ष पूरे होने पर ऑनलाइन कर किया जाता है. एनबीएसपी पोर्टल पर यह प्रक्रिया की जाती है. राजनीतिक दल क़े प्रतिनिधियों से उन्होंने कहा कि नये वोटर क़े नाम मतदाता सूची में शामिल हो और मतदाता अधिक से अधिक मतदान करें. तभी लोकतंत्र मजबूत होता है. इसलिए आप सबों की भी यह जिम्मेदारी है कि 18 वर्ष पूरे होने वाले लोगों क़े नाम मतदाता सूची में शामिल कराएं. बैठक में बसंतपुर बीडीओ सुजीत कुमार मिश्रा, जदयू प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार खेड़वार, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अभय कुमार जैन, राजद प्रखंड अध्यक्ष समशेर आलम, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष जगदीश प्रसाद गुप्ता, भाजपा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष पवन कुमार मेहता व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें