31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व शांति और युग परिवर्तन के लिए गायत्री परिवार से जुड़ने की अपील

समापन सत्र में सच्चा व अच्छा जीवन जीने के लिए कई संकल्प भी दिलाया.

– तीन दिवसीय गायत्री व दीप महायज्ञ का हुआ समापन छातापुर मुख्यालय स्थित हाईस्कूल चौक से दक्षिण पेट्रोल पंप के समीप आयोजित तीन दिवसीय गायत्री महायज्ञ व दीप महायज्ञ का समापन बुधवार को समारोह पूर्वक किया गया. समापन सत्र में संध्याकाल दीप महायज्ञ के आयोजन से स्थल जगमग हो उठा. सैकडों की संख्या में जलते दीपक की छटा के बीच मंत्रोच्चारण व पूर्णाहुति के उच्चारण से श्रद्धालुजन आनंदित हो रहे थे. इस दौरान शांतिकुंज हरिद्वार से आये टोली नायक ओमप्रकाश जाटव ने लोगों से सदमार्ग पर चलकर जीवन को सार्थक बनाने की अपील की. वहीं धार्मिक व आध्यात्मिक अनुष्ठान की महत्व बताते सभी को अपने घरों में जन्मदिन या किसी मांगलिक कार्य के मौके पर हवन या दीप यज्ञ करने का अनुरोध किया. आह्वान किया कि बुरी आदत सुधार लेने से भजन हो जाता है. सद्ज्ञान को अपने कर्म में परिवर्तित करने को भी सत्संग कहते हैं. बच्चों को अच्छे गुण और संस्कार दे दीजिए अराधना हो जायेगी. जैसे सफल जीवन के लिए कई टीप्स दिये. कहा कि इस धरा पर धर्म तो एक ही है वह सनातन धर्म है, जिसके हम सभी अनुयायी हैं. हम परमात्मा के अंश हैं और हमारा प्राण गायत्री है. श्री जाटव ने सबों से विश्व शांति और युग परिवर्तन के लिए गायत्री परिवार से जुड़ने की अपील भी की. वहीं गायत्री मंत्र “ओम भूर्वस्व तत्सवितुर्वरेण्य भर्गो देवस्य धीमहिं धियो योनः प्रचोदयात ” के उच्चारण से महायज्ञ स्थल पर श्रद्धालुओं के बीच उर्जा का संचार होता रहा. समापन सत्र में सच्चा व अच्छा जीवन जीने के लिए कई संकल्प भी दिलाया. अंत में विदाई गीत का गायन कर आरती की गई. तत्पश्चात शांतिकुंज से पधारे टोली के प्रति क्रितज्ञता व्यक्त करते उन्हें अंगवस्त्र व नगद राशि देकर विदाई दी गई. मौके पर तीन दिवसीय आयोजन को सफल बनाने में सहयोग करने वाले सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया. इस अवसर पर डॉ अजीत कुमार सिंह, भगवान चौधरी, शालीग्राम पांडेय, केशव कुमार गुड्ड, ललितेश्वर पांडेय, राजकुमार भगत, बेदानंद मंडल, अनिरुद्ध यादव, प्रो सोनेलाल यादव, कदमलाल यादव, रेशमलाल यादव, प्रमोद यादव, प्रभू पासवान, नाथो दास, गुंजन भगत, केशव कुमार, ललन साह, छोटू भगत, सुरेश कुमार, भोगानंद राजा, गायत्री देवी, शिवम सिंह सहित आयोजन कमेटि व गायत्री परिवार के महिला पुरुष सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें