कटैया-निर्मली. सरस्वती पूजा व गणतंत्र दिवस को लेकर शुक्रवार को पिपरा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक बीडीओ अमरेन्द्र पंडित के मौजूदगी में आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने किया. बैठक में विभिन्न राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों सहित थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोगों ने भाग लिया. सर्वप्रथम थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने सभी सम्मानित लोगों को नव वर्ष और वसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी. प्रशासन के द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए शान्ति और सौहार्द पूर्वक सरस्वती पूजा व गणतंत्र दिवस मनाने की अपील की. वहीं उन्होंने डीजे पर प्रतिबंध व पूजा मंडली को लाइसेंस लेना जरूरी बताया. बैठक में मौजूद लोगों ने अपना सुझाव दिए. बैठक में नंप मुख्य पार्षद मनोज सिंह, मो वली, सतेन्द्र यादव, गिरधारी मुखिया, अशोक यादव, मो गुलाम, रंजीत साह, पप्पू कुमार, अमरेश झा सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

