19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोसी प्रमंडल की हुई वार्षिक बैठक सह होली मिलन समारोह

संगठन के सभी सदस्यों को उनके एकजुटता और सामूहिक प्रयास पर धन्यवाद दिया.

– सुपौल जिला के नई कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से हुआ चुनाव, सूबेदार मेजर गौतम प्रसाद सिंह बने अध्यक्ष सुपौल जिला मुख्यालय के पब्लिक लाइब्रेरी क्लब में रविवार को पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोसी प्रमंडल के बैनर तले होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव थे. जिनका सेवा परिषद सुपौल के संरक्षक मेजर डॉ शशि भूषण प्रसाद ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया. वहीं कोर टीम के अन्य सदस्यों ने भी माला पहनाकर स्वागत व अभिनंदन किया. मुख्य संरक्षक मेजर डॉ शशिभूषण प्रसाद का स्वागत कोसी प्रमंडल प्रभारी गोपाल मिश्र ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कोसी प्रमंडल प्रभारी श्री मिश्र ने सेवा परिषद की उपलब्धियों को सबके सामने रखा. जिसमें आजादी के बाद पहली बार प्रमंडलीय मुख्यालय से सहरसा में सैनिक कल्याण कार्यालय खुलने पर संगठन के सभी सदस्यों को उनके एकजुटता और सामूहिक प्रयास पर धन्यवाद दिया. सुपौल जिला की नयी कार्यकारिणी का चुनाव प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी के निगरानी में संपन्न हुआ. जिसमें नवनिर्वाचित अध्यक्ष पद पर सूबेदार मेजर गौतम प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष हवलदार राजन कुमार झा, सचिव हवलदार मिथिलेश झा एवं कोषाध्यक्ष जेडब्लूओ रमन कुमार सिंह निर्विरोध चुने गये. सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को संरक्षक डॉ प्रसाद ने फूलमाला पहनाकर बधाई दिया. साथ ही नयी टीम को नयी उर्जा और एकजुटता से काम करने का मंत्र दिया. उन्होंने कहा कि यह एक तरह से समाजसेवा है, जिसे आप सबों को अपने निजी कार्यों से समय निकालकर सैनिक परिवार, वीर नारियों, शहीदों के कल्याण के साथ-साथ बेहतर समाज निर्माण में योगदान देना होगा. मुख्य अतिथि श्री राघव ने कहा कि सभी पूर्व सैनिकों के बीच आकर अभिभूत हूं, सेना एवं देशभक्ति से उनका गहरा लगाव रहा है. विद्यार्थी जीवन में एनसीसी से जुड़ा और सेना ज्वाइन करने की प्रबल इच्छा थी. बताया कि आज उनका पुत्र भारतीय सेना में मेजर के पद पर देश की सेवा कर रहे हैं उन्हें अच्छा लगता है. सेना एवं राजनीती दोनों से युवा काल से ही गहरा लगाव रहा है. कहा कि जब भी मुझे आपके लिये कुछ करने का मौका मिलेगा तो मैं निश्चित ही उसे पूरा करुंगा. मुख्य पार्षद ने सेवा परिषद के नवनिर्वाचित टीम सहित उपस्थित सभी पूर्व सैनिकों को आमंत्रित करने के लिये धन्यवाद दिया. मंच संचालन कर रहे कोसी प्रमंडल प्रभारी ने मुख्य अतिथि का धन्यवाद करते हुए निवेदन किया कि सहरसा में जिलाधिकारी द्वारा शीघ्र ही सैनिक कल्याण कार्यालय खुलने हेतु जमीन आवंटन कराने में मदद मिले, जिससे अतिशीघ्र एकीकृत भवन निर्माण हो और सैनिक कल्याण कार्यालय, ईसीएचएस पालिक्लीनिक, कैंटीन एवं स्पर्श कार्यालय खुलने का मार्ग प्रशस्त हो. कहा कि आजादी से अब तक वंचित कोसी प्रमंडल के पूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों को उन्हें ये सारी सुविधाएं अपने प्रमंडल में ही मिल सके, जिस पर उन्होंने भरोसा दिलाया कि शीघ्र ही जरुरी पहल करेंगें. अंत में सभी एक-दूसरे को गुलाल अबीर लगाते हुए एक-दूसरे से गले मिल कर आयोजन संपन्न किया गया. मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद यादव, वार्ड पार्षद मनमन सिंह, समाजसेवी कन्हैया सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज चौधरी, सहरसा जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार झा, मधेपुरा जिलाध्यक्ष रौशन कुमार, दिनेश कुमार, विष्णु यादव, सुरेंद्र झा, ज्योतेंद्र वर्मा, रामलखन ठाकुर, ओमप्रकाश चौधरी, केएल यादव, अविनाश कुमार, धीरज कुमार सिंह, गणेश प्रसाद सिंह, ललन सिंह, एसएन यादव, अंबुज कुमार, भूपेंद्र कुमार, देव कृष्ण कुमार, प्रमोद शंकर, इंद्रमोहन ठाकुर, दयानाथ सिंह, रामचंद्र साह, विक्रम प्रसाद सिंह समेत सुपौल, सहरसा एवं मधेपुरा जिला से करीब 75 पूर्व सैनिक मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel