23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

20 घंटे बिजली बाधित रहने से भड़के उपभोक्ताओं ने किया हंगामा

पीएसएस छातापुर अंतर्गत डहरिया फीडर में अनियमित विद्युत आपूर्ति से उपभोक्ताओं को निजात नहीं मिल पायी है

संचरण लाइन के फोल्ट को ठीक कराने की मांग को लेकर उपभोक्ताओं ने पीएसएस में किया प्रदर्शन

छातापुर.

पीएसएस छातापुर अंतर्गत डहरिया फीडर में अनियमित विद्युत आपूर्ति से उपभोक्ताओं को निजात नहीं मिल पायी है. डहरिया फीडर के सैकड़ों उपभोक्ता जेई के बेपरवाह रवैये से परेशान और आक्रोशित हो रहे हैं. रविवार की रात दर्जनों उपभोक्ता व ग्रामीण पीएसएस छातापुर पहुंचे और जमकर विरोध प्रदर्शन किया. उपभोक्ताओं ने पिछले 20 घंटे से विद्युत आपूर्ति बाधित रहने की बात कहते हुए पीएसएस में जमकर हंगामा किया. सूचना के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया. परंतु आक्रोशित लोग जेई को मौके पर बुलाने की मांग पर डटे रहे. इस दौरान पुलिस ने आक्रोशित लोगों की समस्या से अवगत होकर विभाग के सहायक अभियंता से मोबाइल पर बात करायी. सहायक अभियंता ने समस्या सुनने के बाद संचरण लाइन के फोल्ट को अविलंब ठीक करवाने तथा आपूर्ति बहाल करने का आश्वासन दिया. जिसके बाद आक्रोशित लोग शांत हुए. उपभोक्ताओं ने बताया कि शनिवार की रात 11 बजे से रविवार की रात आठ बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित थी, जेई एवं पीएसएस कर्मी को कई बार फोन लगाया, लेकिन उनसे बात नहीं हो पायी. जेई का यह बेपरवाह रवैया आये दिन बना रहता है. जिसके कारण उनलोगों को पीएसएस आने के लिए मजबूर होना पड़ा. बताया कि आसमान में बादल मंडराते ही आपूर्ति बाधित कर दी जाती है. अनियमित विद्युत आपूर्ति से इस भीषण गर्मी में लोग परेशान रहते हैं. बिजली नहीं रहने से बच्चों की पढ़ाई-लिखाई भी प्रभावित हो रही है. अभी खरीफ फसल लगाने का पीक सीजन चल रहा है और बारिश नहीं होने के कारण धान रोपाई के लिए किसान व्याकुल हैं. कृषि फीडर के बिजली से मोटर द्वारा खेत की सिंचाई कर फसल लगाया जा सकता है. लेकिन जेई उनलोगों की समस्याओं को अनदेखा करता आ रहा है. दूरभाष पर शिकायत के बावजूद आपूर्ति बहाल करने की दिशा में तत्काल प्रयास नहीं किया जाता है.

कहते हैं सहायक अभियंता विद्युत कार्य प्रमंडल वीरपुर के सहायक अभियंता धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि रविवार रात ही संचरण लाइन दुरुस्त कर विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई है. उपभोक्ताओं की कॉल रिसीव करने और समस्या का तत्काल निदान करने के लिए जेई को निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel