रतनपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर पंचायत अंतर्गत समदा और चांदनी चौक के बीच एनएच 106 पर शनिवार शाम हुए दर्दनाक सड़क हादसे में चार वर्षीय मासूम की मौत हो गई. हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने करीब डेढ़ घंटे तक सड़क जाम कर प्रदर्शन किया और प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार बाइक ने सड़क पार कर रहे जितेंद्र मुखिया के चार वर्षीय पुत्र गोविंद कुमार को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग बच्चे को लेकर अनुमंडलीय अस्पताल, वीरपुर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. गुस्साए लोगों ने एनएच-106 किया जाम बच्चे की मौत की खबर फैलते ही स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया. आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर एनएच 106 को जाम कर दिया और आगजनी कर प्रदर्शन किया. परिजनों और ग्रामीणों ने वाहन चालक की गिरफ्तारी और उचित मुआवजे की मांग की. सूचना मिलते ही वीरपुर डीएसपी सुरेंद्र कुमार, रतनपुर थानाध्यक्ष कृष्णा कुमार सिंह, भीमनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया. जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद जाम हटाया गया और यातायात बहाल हुआ. बाइक चालक फरार, जांच में जुटी पुलिस हादसे के बाद बाइक चालक मौके से फरार हो गया, जबकि बाइक मृतक के परिजनों के पास सुरक्षित रखी गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल, सुपौल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जिसके बाद रविवार को शव परिजनों को सौंप दिया गया. परिजनों के अनुसार, जितेंद्र मुखिया का यह इकलौता पुत्र था. इस हादसे से परिवार पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है. डीएसपी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच जारी है और फरार बाइक चालक की तलाश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

