– मृतक की मां ने गांव के लोगों पर हत्या का लगाया आरोप – कांड अंकित कर पुलिस मामले की कर रही छानबीन सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के भपटियाही पंचायत के कल्याणपुर गांव के वार्ड एक निवासी अमित कुमार यादव 30 साल हत्याकांड में 24 घंटा बीच जाने के बावजूद भी पुलिस का हाथ खाली है. अमित हत्याकांड को लेकर मृतक अमित कुमार के माता चंदा देवी ने भपटियाही थाना में आवेदन देकर कहा है कि 08 जून की रात उनका पुत्र अमित कुमार यादव अपने घर से कल्याणपुर बांध के दुकान से दवा एवं जरूरी सामान लाने के लिए गया था. देर रात तक वापस नहीं आने पर पत्नी गीता देवी ने फोन किया, लेकिन उसका फोन स्विच ऑफ हो बता रहा था. काफी खोजबीन किया लेकिन वह नहीं मिला. दूसरे रोज 09 जून को मृतक की पत्नी गीता देवी ने फोन किया तो कल्याणपुर गांव के वार्ड 01 निवासी मो अजीज के पत्नी बीबी रहमतिया ने फोन उठाया और फोन पर गंदा गंदा गाली गलौज देने लगा और बोली कि मोबाइल मेरे जिम्मा है. अमित कुमार को बुलाकर लाओ इसके बाद मोबाइल मिलेगा. 09 जून को ही सुबह करीब 07 बजे में कल्याणपुर गांव के वार्ड 01 निवासी मो नौशाद मेरे घर पर आए और बोले कि अमित का मोबाइल मेरे पास है. तुम लोग मोबाइल के लिए क्यों झगड़ा करते हो. अमित के आने पर मोबाइल अमित को ही मिलेगा. इसके बाद कल्याणपुर गांव के ही मो मुर्शीद ने मोबाइल का सिम निकाल कर मोबाइल लौटा दिया. लेकिन परिजनों द्वारा दबाव बनाने के बाद मुर्शीद ने मोबाइल का सिम भी वापस लौटा दिया. इसके बाद 09 जून को 03 बजे मो अजीज के घर से 100 फीट की दूरी पर दक्षिण साइड के सड़क के पुलिया के नीचे से अमित कुमार यादव का लाश बरामद किया गया. मृतक अमित कुमार यादव के माता चंदा देवी ने मो अजीज सहित उनके परिवार के सदस्यों के द्वारा मिलकर अमित कुमार यादव की हत्या करने का आरोप लगाया है. इधर भपटियाही थाना अध्यक्ष संजय दास ने बताया कि मृतक अमित कुमार यादव के माता चंदा देवी के आवेदन के आलोक में भपटियाही थाना केस संख्या 137/25 दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है. उन्होंने बताया कि अमित हत्याकांड का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मोबाइल सीडीआर रिपोर्ट आने के बाद किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है