निर्मली. प्रखंड क्षेत्र के डगमारा क्षेत्र के सिकरहट्टा पलार में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए सीओ विजय प्रताप सिंह ने प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया. उन्होंने बाढ़ से प्रभावित लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और राहत कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान सीओ ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे राहत सामग्री वितरण, सुरक्षित ठहराव की व्यवस्था और स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता दें. उन्होंने कहा कि प्रशासन बाढ़ पीड़ितों के साथ है और हर संभव मदद प्रदान की जाएगी. लोगों ने खाद्य सामग्री की कमी और रास्तों के कटाव जैसी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखी. सीओ ने भरोसा दिया कि जल्द से जल्द सभी आवश्यक सहायता मुहैया कराई जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

