22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नेपाल में भारी बारिश की आशंका पर सुपौल में अलर्ट, एसडीओ ने किया पूर्वी तटबंध का निरीक्षण

नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र में अत्यधिक बारिश की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने बाढ़ सुरक्षा को लेकर तैयारी तेज कर दी है.

बाढ़ से सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने तेज की तैयारी

सुपौल. नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र में अत्यधिक बारिश की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने बाढ़ सुरक्षा को लेकर तैयारी तेज कर दी है. इसी क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार ने शनिवार को सुपौल के पूर्वी तटबंध का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने तटबंध की मजबूती, स्पर पर किए गए कार्य और पिछले वर्ष कटाव प्रभावित क्षेत्रों में किए गए पुनर्स्थापना कार्य की विस्तार से समीक्षा की. उन्होंने उपस्थित अभियंताओं, पदाधिकारियों और कर्मियों को निर्देश दिया कि सभी लोग अलर्ट मोड में रहें और अपने-अपने कर्तव्यों पर तैनात रहें, ताकि किसी भी आपात स्थिति से तत्काल निपटा जा सके.

जल संसाधन विभाग की तैयारी पूरी

निरीक्षण के दौरान अभियंताओं ने बताया कि पिछले वर्ष तटबंध और स्पर पर जल संसाधन विभाग की ओर से व्यापक कार्य किये गये हैं. तटबंध पूरी तरह सुरक्षित है. फिर भी किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त मात्रा में कटावरोधी सामग्रियों का भंडारण विभिन्न स्थानों पर कर लिया गया है. मजदूरों और अभियंताओं को भी पूर्ण उपस्थिति के साथ चौकसी पर रहने का निर्देश दिया गया है.

लगातार निरीक्षण और सतर्कता के निर्देश

एसडीओ ने अधिकारियों को नियमित निरीक्षण करने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि बाढ़ जैसी स्थिति से बचाव के लिए पूर्व तैयारी ही सबसे बड़ा हथियार है. निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने तटबंध के अंदर रहने वाले ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों से अपील की कि तटबंध के भीतर जलस्तर बढ़ने से पहले ही लोग सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं. उन्होंने कहा कि प्रशासन हर स्थिति पर निगरानी बनाए हुए हैं, लेकिन लोगों का सहयोग भी आवश्यक है. निरीक्षण के समय सहायक अभियंता राहुल कुमार, कनीय अभियंता और जल संसाधन विभाग के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel